दूसरी पारी के लिए तैयार कोएना मित्रा - Achhi Website
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Tuesday, 24 February 2015

दूसरी पारी के लिए तैयार कोएना मित्रा

Your Ad Spot
koena
कोएना मित्रा को यदि आप भूल गए हों तो बता दे कि सात वर्ष पहले उन्होंने हिंदी फिल्मों में थोड़ी हलचल मचाई थी। 2008 में रिलीज अनामिका में वे आखिरी दिखाई दी। नाक की सुंदरता बढ़ाने के लिए उन्होंने सर्जरी करवाई थी, लेकिन हुआ इसका उल्टा। इसके बाद कुछ और सर्जरी करवाई, लेकिन बात नहीं बन पाई।
लास एंजिल्स की राह कोएना ने पकड़ी और कुछ वर्ष वहां बिताए। लौट कर फिर वे आई हैं और बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी शुरू करना चाहती हैं। कहती हैं कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर्स मिले थे, लेकिन दमदार नहीं होने के कारण स्वीकार नहीं किए। अब ये तो हर कोई कहता है। खैर, उम्मीद है कि उन्हें दूसरी इनिंग में कुछ ऑफर्स मिलेंगे।

Post Top Ad