नतालिया को 'रॉकी हैंडसम' की सफलता का विश्वास - Achhi Website
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 24 February 2015

नतालिया को 'रॉकी हैंडसम' की सफलता का विश्वास


 एक-दो फिल्मों में आइटम नंबर करने के बाद नतालिया कौर चर्चाओं से बाहर हैं, लेकिन जल्दी ही वे 'रॉकी हैंडसम' नामक फिल्म में हीरोइन के किरदार में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। जॉन अब्राहम फिल्म में नतालिया के हीरो हैं। 
डिपार्टमेंट जैसी फिल्म में आइटम नंबर करने के बाद नतालिया को कई इसी तरह के गानों की पेशकश मिली, लेकिन उन्होंने ऑफर्स ठुकरा दिए।
रॉकी हैंडसम का ऑफर मिलते ही लपक लिया। नतालिया इस फिल्म में खतरनाक स्टंट्स करती दिखाई देंगी। वैसे इन दिनों रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में वे जानदार स्टंट्स कर रही हैं। हिंदी नतालिया की कमजोरी है और इसके लिए वे खासी मेहनत कर रही हैं। नतालिया को 'रॉकी हैंडसम' की सफलता का विश्वास है। 

Post Top Ad

Your Ad Spot