आज beauty industry में कई दिलचस्प और essential products की भरमार है. कुछ तो off-beat हैं जिन्हें काफी research और homework की ज़रूरत है. साथ ही इन्हें अपने beauty regime में शामिल करने से पहले आपको ये जानने की भी ज़रूरत है कि ये क्या और कैसे काम करते हैं. दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट्स हैं जो आपके beauty wardrobe के लिए ज़रूरी हैं - cleanse-tone-moisturise के लिए नहीं पर एक special way में. ये products आपके लिए वो ज़्यादा मेहनत भरा काम करते हैं – जैसे कि आपकी oily skin क साफ करना और उसे मेकप के लिए तैयार करना, या आपके होंठों को बिना किसी तरह की सर्जरी के Angelina Jolie की तरह बनाना. तो हमने तैयार की 10 ऐसे ही मेकप प्रोडक्ट्स की लिस्ट जिनकी आपको ज़रूरत है extra special फील करने के लिए.
1. Lip Sealer – कोई भी लिपस्टिक 8-10 घंटों तक नहीं चलती है, इसलिए आपको ज़रूरत है थोड़ी मदद की. Lip sealant एक transparent coat है जिसे आपको लिपस्टिक के ऊपर लगाना होता है. जिससे की पूरे दिन खाने-पीने के बाद भी आपकी लिपस्टिक बनी रहे.
ट्राय कीजिए Faces Cosmetics Sealed With a Kiss Lip Sealer
2. Brow Pencil – ये आपकी eyebrow को define करती है. हल्की eyebrow को डार्क करता है और इसे एक अच्छा शेप देता है. एक brow pencil आपकी आंखों को refined finish देने के लिए ज़रूरी है.
ट्राय कीजिए Lakme Eyebrow Pencil
3. Clear Mascara – अगर आप अपनी आंखों को भारी नहीं दिखाना चाहतीं और फिर भी आपको लगता है कि इन्हें थोड़ी brushing की ज़रूरत है तो आपको चाहिए एक clear mascara. ये ना सिर्फ आपकी आंखों को बड़ा दिखाता है साथ ही इसे देता है एक dewy finish. ट्राय कीजिए Makeup Revolution Amazing Length Clear Mascara @ Jabong.com
4. Kabuki Brush – ये सबसे important मेकप brushes में से एक है. ये गोल होता है और दो चीजों में काम आता है – एक तो आपके गालों के भरे हुए हिस्से पर ब्लश लगाने के लिए और दूसरा आपके माथे के सही जगह पर finishing powder लगाने के लिए.
ट्राय कीजिए Real Techniques Retractable Kabuki Brush @ Nykaa.com
5. Makeup Primer – Primer का काम होता है आपकी त्वचा को मेकप के लिए तैयार करना. अक्सर आपकी त्वचा पर काफी तेल होता है (काफी बार चेहरा धोने के बावजूद) और मुहांसों का साथ बहुत सी uneven त्वचा. ये आपकी त्वचा को मेकप के ले तैयार करता है और साथ ही even skin tone भी देता है.
ट्राय कीजिए Beauty Blender Sponge @ Luxola.com
6. Makeup Sponges – अच्छे प्रोडक्ट्स और शानदार outfits पहनने का कोई फायदा नहीं अगर आपका मेकप अच्छे से मिला ना हो. पर आपके brushes और हाथ इन्हें अच्छे से मिलने नहीं देते. इसिलिए आपको ज़रूरत है आपको एक अच्छे blending sponge की – जो ना सिर्फ अच्छी क्वालिटी का हो जिससे ये आपका मेकप ना सोखे और साथ ही आपके मेकप को आपकी त्वचा में अच्छे से मिला दे.
ट्राय कीजिए Beauty Blender Sponge @ Luxola.com
7. Blotting Paper – आपका मेकप फैलने लगेगा, आपकी लिपस्टिक बहने लगेगी और कभी-कभी आप खुद ही गल्ती से अपना लिप लाईनर खराब कर लेंगी. और ऐसी ही परेशानियों के लिए आपको अपनी मेकप किट में हमेशा रखनी चाहिए अच्छी क्वालिटी का blotting paper. ये आपके मेकप को खराब किए बिना आपके चेहरे से तेल को दूर रखता है.