एंड्रायड स्मार्टफोन को बनाया विंडोज फोन, जानिए क्या है खास - Achhi Website
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 27 February 2015

एंड्रायड स्मार्टफोन को बनाया विंडोज फोन, जानिए क्या है खास

एंड्रायॅड स्मार्टफोन के सामने केवल एक ही चुनौती नजर आती है, वह है विंडोज मोबाइल फोन्स की तरफ से। संख्या में कम ही सही, लेकिन मोबाइल पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉयल यूजर्स एंड्रायॅड पर आने को तैयार नहीं। इसी को देखते हुए मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी जोलो ने एक नया विंडोज फोन लाने की तैयारी की है।

XOLO Win Q1000 एंड्रायॅड हैंडसेट को कम्पनी ने अब जोलो विन क्यू1000 के नाम दिया है। यह फोन अब एंड्रायॅड के बजाय विंडोज 8.1 ओएस पर काम करेगा। हालांकि कम्पनी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बताया जाता है कि 5 इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाले इस विंडोज फोन में 720 पिक्सल का एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा।

जोलो विन क्यू1000 में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वॉड कोर प्रोसेसर यूज किया जाएगा। 1 GB रेम के साथ इसकी इंटरनल मैमोरी 8 GB होगी। जोलो के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का शानदार मैन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा पेश किया जाएगा। 2200 एमएच की पॉवरफुल बैटरी से 12 घंटे का टॉक टाइम और 3जी मोड पर 500 घंटे का स्टैण्ड बाई टाइम मिलेगा।

Post Top Ad

Your Ad Spot