
XOLO Win Q1000 एंड्रायॅड हैंडसेट को कम्पनी ने अब जोलो विन क्यू1000 के नाम दिया है। यह फोन अब एंड्रायॅड के बजाय विंडोज 8.1 ओएस पर काम करेगा। हालांकि कम्पनी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बताया जाता है कि 5 इंच डिस्प्ले स्क्रीन वाले इस विंडोज फोन में 720 पिक्सल का एचडी डिस्प्ले दिया जाएगा।
जोलो विन क्यू1000 में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वॉड कोर प्रोसेसर यूज किया जाएगा। 1 GB रेम के साथ इसकी इंटरनल मैमोरी 8 GB होगी। जोलो के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का शानदार मैन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा पेश किया जाएगा। 2200 एमएच की पॉवरफुल बैटरी से 12 घंटे का टॉक टाइम और 3जी मोड पर 500 घंटे का स्टैण्ड बाई टाइम मिलेगा।