बॉलिवुड मसाला - Achhi Website
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 24 February 2015

बॉलिवुड मसाला

 अक्सर मैं जब भी हिन्दी फिल्में देखता हूं तो कुछेक दृश्य हमेशा दोहराव लगते हैं. अभी कुछ दिन पहले मैंने रेडी, दबंग जैसी सलमान की कई फिल्में देखीं जिनमें कुछ बातें एक जैसी लगी जैसे सलमान भाई कई-कई लोगों को एक साथ मार देते हैं. हालांकि यह कोई नई बात नहीं है. अगर आप अमिताभ जी की पूरानी फिल्में बेहे देखें तो आपको समझ आएगा कि बॉलिवुड चीजों को दुहराने में कितना माहिर है.

पहले की फिल्मों में मेले में खो जाना, भाई बहन का अलग हो जाना जैसी कई बातें हर दूसरी तीसरी फिल्म में देखने को मिलता है. वैसे मुझे जो बातें इन हिन्दी फिल्मों में अक्सर देखने को मिला वह निम्न है अगर आपकी लिस्ट में भी कुछ बिंदास और मजेदार हो तो जरूर बताएं.

  • जुड़वां भाइयों में से एक हमेशा बिगड़ा हुआ होता है.
  • किसी बम को नाकाम करते वक्त सही तार तलाश करने में वक्त ज़ाया न करें, क्योंकि कभी भी गलत तार नहीं कटती.
  • अगर आप गुण्डों (या बिके हुए पुलिसवालों) के कब्ज़े में हैं, और वे आपको बेरहमी से पीट रहे हैं, आपके चेहरे पर दर्द दिखाई नहीं देगा, हालांकि आपकी प्रेमिका जब डिटॉल से आपका घाव साफ करेगी, आपका चेहरा दर्द से विकृत हो उठेगा.
  • कोई भी जासूस किसी भी बड़े केस को (ड्रग लॉर्ड्स या आतंकवादियों से जुड़े) उसी स्थिति में हल कर सकता है, जब वह सस्पेन्ड किया जा चुका हो..
  • अगर आप कभी भी चलती सड़क पर नाचने का इरादा बनाएं, तो ‘लोग क्या कहेंगे’ से न घबराएं, क्योंकि आप जिससे भी मिलेंगे, उसे भी वही स्टेप्स आते होंगे, और वह आपके साथ नाचेगा…
  • और हां चाहे आप पर कितनी भी गोलियां चले आपको कुछ नहीं होगा पर अगर आप गुंडे पर एक गोली भी चलाएंगे तो उसे वह लग जाएगी.

Post Top Ad

Your Ad Spot