अमेरिका में घरों के लिए समुद्र किनारे बनाए जा रहे हैं आइलैंड, बहुत है खतरा - Achhi Website
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Monday, 23 February 2015

अमेरिका में घरों के लिए समुद्र किनारे बनाए जा रहे हैं आइलैंड, बहुत है खतरा

Your Ad Spot
usa-made-home-near-sea
Palm Beach County Florida,USA
लैंडस्केप फोटोग्राफी के लिए मशहूर अमेरिकी फोटोग्राफर जॉर्ज स्टैनमेत्ज ने फ्लोरिडा की पाम बीच काउंटी के इस फोटो में दिखाया है कि अब घर बनाने के लिए कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका में समुद्र किनारे या उनकी नहरों के आसपास कृत्रिम आइलैंड बनाए जा रहे हैं, ताकि वहां घर बनाए जा सकें।

समुद्र के पानी को फिल्टर करके नदी जैसा बनाकर उनसे नहरें निकाली जा रही हैं, जिससे लोगों को वाटर व्यू मिल सके। उन्होंने बताया है कि आज घरों के लिए तेजी से आइलैंड बनाए जा रहे हैं, लेकिन 2050 तक यहां समुद्र का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका दूसरी जगहों से कहीं ज्यादा है। फ्लोरिडा में ही ऐसी कई जगहों पर सॉल्ट वॉटर के कारण लोगों के बीमार होने के केस सामने आए हैं, क्योंकि नदी और समुद्र के पानी में बहुत अंतर होता है। यह ट्रेंड जारी रहता है, तो ठीक नहीं है।

Post Top Ad