मुझसे मोदी और राहुल दोनों को है एलर्जी: अन्ना हजारे - Achhi Website
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 26 February 2015

मुझसे मोदी और राहुल दोनों को है एलर्जी: अन्ना हजारे

गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने गुरूवार को कहा कि उन्हें केजरीवाल की क्या किसी की भी जरूरत नहीं है। साथ ही कहा कि वे किसी भी राजनीतिक दलों को अपने आंदोलन में शामिल नहीं करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार के खिलाफ भी आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा, "केजरीवाल भले ही मेरे सहयोगी रहे हैं, लेकिन अगर भ्रष्टाचार की लड़ाई की बात आएगी तो दिल्ली सरकार के खिलाफ भी आंदोलन करेंगे।"राजनीति दलों को अपने आंदोलन में शामिल करने से इनकार करते हुए हजारे ने कहा कि संसद में सरकार को विपक्ष घेरेगा और बाहर हम लोग।

हजारे ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले मैंने बयान दिया था कि मोदी और राहुल दोनों के दिमाग में उद्योगपति बैठे हुए है इसलिए मोदी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश में संशोधन को लेकर पीएम उनकी राय नहीं लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे इस बयान की वजह से दोनों को मुझसे एलर्जी है। मोदी सरकार किसानों से उनकी जमीन छीनना चाहती है और उन्हें इसके खिलाफ अंदालत जाने की इजाजत भी नहीं देती है।

Post Top Ad

Your Ad Spot