कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने की बढ़ती अटकलों के बीच पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने गुरूवार को मीडिया से कहा, "वेट एंड वॉच"। सोनिया गांधी ने मीडिया से कहा कि राहुल जब भी पार्टी अध्यक्ष बनाये जायेंगे तो सभी को इसकी जानकारी दी जायेगी। गौरतलब है कि कुछ समय से यह अटकलें चल रही है कि इस वर्ष मार्च अथवा अप्रेल में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सम्मेलन से पहले राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बना दिया जायेगा। इन अटकलों को उस समय पर लग गये जब पार्टी के दो प्रभावशाली नेताओं पार्टी महासिचव दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने इस बार में बयान दिया।
सिंह ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा, "राहुल गांधी एक मजबूत नेता के रूप में सामने आयेंगे। वैसे मजबूत जैसे उनके चाचा संजय गांधी। राहुल का कद बढ़ाए जाने को लेकर पार्टी सदस्यों में कोई विरोध नहीं है। मैं नहीं जानता कि राहुल को पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर कोई विरोध है। हालांकि कौन सी पार्टी है जिनके लोगों के विचारों में भिन्नता नहीं है लेकिन मैं समझता हूं कि उनके पार्टी नेतृत्व संभालने पर किसी तरह के अवरोध नहीं है।"
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने एक अन्य साक्षात्कार के दौरान इस बात पर बल दिया कि जूनियर गांधी को पार्टी की कमान सौंप देनी चाहिये। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर कुछ दुविधा है। किसी समस्या को लेकर सोनिया गांधी से मिलते हैं तो वह कहती है कि हम राहुल के पास जायें और जब राहुल के पास जाते हैं तो वह कहते हैं कि इस मुद्दे को पार्टी अध्यक्ष सुलझायेंगी।
Post Top Ad
Thursday, 26 February 2015
Home
Poltics
Rahul Gandhi
Sonia Gandhi
राहुल के अध्यक्ष बनने की अटकलें: सोनिया ने कहा, "वेट एंड वॉच"
राहुल के अध्यक्ष बनने की अटकलें: सोनिया ने कहा, "वेट एंड वॉच"
Tags
# Poltics
# Rahul Gandhi
# Sonia Gandhi
Sonia Gandhi
Labels:
Poltics,
Rahul Gandhi,
Sonia Gandhi