Samsung Galaxy S6 लॉन्च होंगे हाई-टेक स्मार्टफोन - Achhi Website
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 27 February 2015

Samsung Galaxy S6 लॉन्च होंगे हाई-टेक स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S6:

सैमसंग का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी S6 भी बार्सिलोना के इवेंट में लॉन्च होने वाला है। इस फोन की लॉन्चिंग बार्सिलोना में 1 मार्च को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी। ये बार्सिलोना टाइम के हिसाब से 12.30 बजे दोपहर (भारतीय समय के अनुसार) शाम 4.30 पर शुरू होगी।

सैमसंग गैलेक्सी S6 के बारे में कई बातें सामने आई हैं। नए गैलेक्सी में वायरलेस चार्जर होगा। गैलेक्सी S6 में फोटो क्वालिटी काफी बेहतर होगी। लीक हुए फीचर्स के अनुसार 20.7 मेगापिक्सल का कैमरा होगा जिसमें सोनी का सेंसर लगा होगा। इसका मतलब कलर और फोटो क्वालिटी पिछले वेरिएंट से अच्छी होगी। और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसके अलावा, सैमसंग का वाइड सेल्फी फीचर भी होगा। इस बार गैलेक्सी का डिजाइन भी मेटैलिक फ्रेम वाला होगा।

गैलेक्सी एज S भी इसी इवेंट में लॉन्च होगा जिसमें डुअल कर्व्ड स्क्रीन होगी।

Post Top Ad

Your Ad Spot