कश्मीरः रविवार सुबह सीएम पद की शपथ लेंगे सईद - Achhi Website
Responsive Ads Here

Post Top Ad

Thursday, 26 February 2015

कश्मीरः रविवार सुबह सीएम पद की शपथ लेंगे सईद

Your Ad Spot
mufti
जम्मू-कश्मीर में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। अब भाजपा और पीडीपी मिलकर राज्य में सरकार बनाएंगी। सूत्रों के मुताबिक पीडीपी के मुफ्ती मोहम्मद सईद रविवार सुबह 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। गठन को औपचारिक रूप देने के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए गुरूवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। पीडीपी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि पीडीपी तथा भाजपा के बीच न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर अंतिम अड़चन का समाधान गुरूवार दोपहर को दोनों पार्टियों के नेताओं ने कर लिया।

मोदी और सईद के बीच बैठक शुक्रवार को होगी, जिसके बाद सीएमपी की घोषणा कर दी जाएगी। पीडीपी-भाजपा गठबंधन वाली सरकार जम्मू में रविवार को शपथ ग्रहण करेगी, जिसमें मोदी और कुछ केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे। मोदी और सईद के बीच बैठक के बाद पीडीपी तथा भाजपा दोनों मुफ्ती मोहम्मद सईद को संयुक्त नेता चुनेंगे, जो गठबंधन का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद गठबंधन सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। सईद मुख्यमंत्री होंगे, जबकि निर्मल सिंह उपमुख्यमंत्री। प्रत्येक पार्टी के छह कैबिनेट मं त्री मुख्यमंत्री के साथ शपथ ग्रहण करेंगे।

प्रदेश की 87 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 44 सीटों की जरूरत है। पीडीपी ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा 25 सीटें जीतने में कामयाब रही है। वहीं सज्जाद गनी लोन की अध्यक्षता वाली पीपुल्स कांफ्रेंस के विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने की पहले ही घोषणा कर दी है। भाजपा पीडीपी दोनों ने ही अनु च्छेद 370 को बनाए रखने पर सहमति जताई है। पीडीपी ने इस बात पर सहमति जताई है कि वह पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों को बसाने के मुद्दे को मानवीय मुद्दा ानेगी, जिसे बिना राजनीतिकरण के हल करने की जरूरत है। साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी है कि विवादित सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफ्स्पा) को वापस लेने पर घाटी में आई शांति पर फिर से खतरा मंडरा सकता है।

Post Top Ad