नेक्सस-6
नेक्सस 6 गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. गूगल इससे पहले नेक्सस सीरीज में 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है, एक बार फिर गूगल ने मोबाइल बनाने वाली कंपनी बदल दी. नेक्सस 4 और 5 एलजी कंपनी ने बनाए थे, जबकि नेक्सस 6 को मोटोरोला ने बनाया है. इससे पहले एचटीसी और सैमसंग भी नेक्सस सीरीज के स्मार्टफोन बना चुके हैं. डिजाइन के मामले में नेक्सस 6, मोटोरोला के हाल ही में लॉन्च हुए मोटो-एक्स की तरह दिखता है. मोटो एक्स और गूगल नेक्सस 6 दोनों में ही एक ही तरह के कर्व बैक और मेटल फ्रेम हैं. दोनों हैंडसेट्स में सबसे बड़ा अंतर इनकी स्क्रीन साइज का है. मोटो एक्स की स्क्रीन 5.3 इंच है जबकि नेक्सस-6 में 6 इंच की स्क्रीन लगी है. नेक्सस की शुरुआती कीमत 43,999 रुपये है.
नेक्सस 6 गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. गूगल इससे पहले नेक्सस सीरीज में 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है, एक बार फिर गूगल ने मोबाइल बनाने वाली कंपनी बदल दी. नेक्सस 4 और 5 एलजी कंपनी ने बनाए थे, जबकि नेक्सस 6 को मोटोरोला ने बनाया है. इससे पहले एचटीसी और सैमसंग भी नेक्सस सीरीज के स्मार्टफोन बना चुके हैं. डिजाइन के मामले में नेक्सस 6, मोटोरोला के हाल ही में लॉन्च हुए मोटो-एक्स की तरह दिखता है. मोटो एक्स और गूगल नेक्सस 6 दोनों में ही एक ही तरह के कर्व बैक और मेटल फ्रेम हैं. दोनों हैंडसेट्स में सबसे बड़ा अंतर इनकी स्क्रीन साइज का है. मोटो एक्स की स्क्रीन 5.3 इंच है जबकि नेक्सस-6 में 6 इंच की स्क्रीन लगी है. नेक्सस की शुरुआती कीमत 43,999 रुपये है.