कई दिनों से व्हाट्सएप के वॉयस कॉलिंग फीचर की खबरों से बाजार गर्म है। कुछ लोगों के मोबाइल पर व्हाट्सएप वॉयस कॉलिंग फीचर आ गया है, लेकिन अभी भी कई लोग है जो इसका इंतजार कर रहे हैं। व्हाट्सएप ने अभी ये सुविधा अपने सभी यूजर्स को नहीं दी है। अगर अब तक आपको ये फीचर नहीं मिला है तो इसका कारण ये है कि व्हाट्सएप का वॉयस कॉलिंग फीचर इनवाइट पर आधारित है।
व्हाट्सएप ने ये फीचर टेस्ट करने के लिए शुरू किया था। उस बीच जिन यूजर्स को वॉयस कॉलिंग मिली, वे उसका फायदा उठा सकते हैं। लेकिन अब व्हाट्सएप ने इस फीचर को डिसेबल कर दिया है। दरअसल व्हाट्सएप की ये वॉयस कॉलिंग सर्विस केवल व्हाट्सएप की ऑफिशियल साइट से डाउनलोड किए गए 2.11.531 वर्जन और गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप के 2.11.528 वर्जन पर ही उपलब्ध है। फिलहाल इस फीचर को ऑफिशियली लॉन्च नहीं किया गया है।